Home International Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम...

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन

राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) के लिए भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम की घोषणा हो गयी है। ये घोषणा नई दिल्ली में चयन ट्रायल के समापन के बाद हुई। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में चार मुक्केबाज भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ये मुक्केबाज विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen), टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहिन (Lovlina Borgohain) हैं। वहीं, नीतू (Nitu) और जैस्मीन (Jasmine) अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने क्वाड्रेनियल इवेंट के लिए स्पॉट सील कर दिए। बता दें की, मैरी कॉम को ट्रायल के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर कर दिया गया था।

हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली निकहत जरीन ने सर्वसम्मति से हरियाणा की मिनाक्षी को 7-0 से शिकस्त दी और लवलीना ने रेलवे पूजा को इसी स्कोर से मात दी। निकहत अपने पूरे मुकाबले में नियंत्रण में दिखीं, और उन्होंने रिंग का पूरा इस्तेमाल करते हुए दमदार मुक्के जड़े। दो बार की पूर्व युवा विश्व चैंपियन, नीतू ने 2019 की रजत पदक विजेता मंजू रानी पर 5-2 से विभाजित निर्णय से जीत हासिल की। 2021 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन ने मिडिलवेट फाइनल में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा को हराया।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चयनित भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम

  • नीतू (48 किग्रा)
  • निकहत जरीन (50 किग्रा)
  • जैसमीन (60 किग्रा)
  • लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा)

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version