22वें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की शुरुआत बर्मिंघम (Birmingham) में हो चुकी है। पहले दिन जहाँ भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद निराशा हाथ लगी वहीं, दूसरे दिन भारत की झोली में पहला मेडल भी आया। संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भारोत्तोलन (Weightlifting) में 248 किलोग्राम की कुल लिफ्ट के साथ सिल्वर मेडल जीता।
टीम इंडिया ने संकेत के साथ अपनी पदक तालिका की शुरुआत की। हालांकि, संकेत केवल एक किलो के अंतर से गोल्ड जीतने से चूक गए। सागर ने कुल किलो 248 वजन उठाया, जबकि गोल्ड जीतने वाले मलेशिया के अनिक कसडन (Aniq Kasdan) ने 249 किलो का भार उठाया है। वहीं, श्रीलंका की दिलंका इसुरु कुमारा योदगे (Dilanka Isuru Kumara Yodage) ने कुल 225 किग्रा के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने भारतीय दल का नेतृत्व किया था। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत से दमदार उमीदवार में पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया के अलावा टीम में कुछ प्रमुख नाम गत कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनिका बत्रा, और विनेश फोगट के साथ-साथ 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघाल का भी है।