Indian-Women-Cricket-Team

आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए शानदार जीत हासिल की है। पहले टीम की दो धुंआधार खिलाडियों ने दो शतक लगाए और दूसरी ओर वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों को मैदान में अपने बोलिंग और फील्डिंग से धूल चटाये। और साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने ICC महिला क्रिकेट विश्व कप में कप्तानी करने वाले सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड तोड़ वो अब महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं। और साथ ही वनडे इतिहास में यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने 300 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। लेकिन महिला वर्ल्‍ड कप में यह पहला मौका है जब भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है।

300 रन का आंकड़ा पार करने और 2 रिकॉर्ड बनाने के साथ भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर हैमिल्टन में आईसीसी महिला एक दिवसीय विश्व कप में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। पहले बैटिंग करने के भारतीय टीम से वेस्टइंडीज को 318 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर सिमट गई।

यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) की आक्रामक शुरुआत और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शतकों ने भारत को 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाने में मदद की। स्मृति ने 123 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत ने भारतीय पारी में रन-फ्लो को नियंत्रित करने के लिए 109 रन बनाए। राणा ने तीन विकेट लिए जबकि मेघना ने दो विकेट लिए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इससे पहले यास्तिका भाटिया ने 31 रन बनाकर टीम को एक उड़ान भरने में मदद की। वह 21 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गईं, जिसके बाद मिताली राज (5) और दीप्ति शर्मा (15) ने भारत को 78/3 पर आउट कर दिया। इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत ने शानदार पारियां खेली और शतकीय साझेदारी की।

Join Telegram

Join Whatsapp