श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच मार्च 2019 में खेला था। बयान जारी कर थरंगा ने अपने संन्यास की घोषणा की। 26 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 16.28 की औसत से 407 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी जड़ने के मामले में थरंगा पांचवें नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा सेंचुरी सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने ने ही जड़ी हैं।
उपुल थरंगा ने श्रीलंका की ओर से कुल 31 टेस्ट, 235 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे इंटरनैशनल में वह श्रीलंका के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं। थरंगा ने 31 टेस्ट मैच में 31.89 की औसत से कुल 1754 रन बनाए हैं, जिसमें तीन सेंचुरी और आठ हाफसेंचुरी शामिल हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट 2005 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2017 में भारत के ही खिलाफ पल्लेकल में खेला था।
2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले थरंगा ने 33.74 की औसत से 235 मैचों में 6951 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 सेंचुरी ठोकीं, जबकि 37 पचासे जड़े।