लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी नाबाद शतकीय पारी की बदौलत टीम को जीत हासिल करवाई है। इसी के साथ KL Rahul ने मुंबई इंडियंस खिलाफ 3 बार शतक बना कर एक रिकॉर्ड बना डाला है। लेकिन इसके बावजूद भी KL Rahul पे बैन का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। मुकाबले में जहां एक तरफ Lucknow Super Giants ने 168 रन बनाए तो वहीं मुंबई को सिर्फ 132 रनों के स्कोर पर रोक टीम ने जीत अपने नाम की।
इस जीत के बाद भी IPL गवर्निंग काउंसिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सजा का ऐलान कर दिया है। IPL गवर्निंग काउंसिल के द्वारा टीम को सजा देते हुए जुर्माना लगाया गया है। वो भी स्लो ओवर रेट के कारण। कप्तान केएल राहुल पर 24 लाख रुपये, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।
इस सीजन में यह दूसरी बार हुआ है जब केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। पहली बार भी 16 अप्रैल को मुंबई के ही खिलाफ हुए मुकाबले में लखनऊ ने तय समय में ओवर पूरे नहीं किए थे और कप्तान के साथ पूरी टीम ने जुर्माना भरा था। उस मुकाबले में भी केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया था और अपनी टीम को जीत दर्ज कराई थी।
आपको बता दें, अगर KL Rahul की लखनऊ की टीम तीसरी बार स्लो ओवर रेट की गलती करती है तो उसके सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज और कैप्टन केएल राहुल पर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा। आईपीएल के नियम के अनुसार अगर किसी सीजन में तीसरी बार कप्तान पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगता है तो उसे 30 लाख के आर्थिक दंड के साथ एक मैच के बैन का सामना करना पड़ता है।