PV-Sindhu

डबल ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु (P V Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में धमाल मचा दिया है। पीवी सिंधु ने वीमेन सिंगल्स फाइनल में कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली (Michelle Li) को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। इसी के साथ अब भारत के खाते में 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं।

उन्होंने मिशेल ली को लगातार दो गेम में करारी शिकस्त दी। दुनिया की नंबर-7 शटलर पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता। पहले गेम में मिशेल ने सिंधु को थोड़ी टक्कर दी थी, लेकिन दूसरे गेम में सिंधु ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में भारत की स्टार शटलर ने 21-13 से जीत हासिल की।

मेन सिंगल्स के फाइनल में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का अगला मुकाबला होगा। सेन का सामना मलेशियाई शटलर त्जे योंग एनजी से होगा। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की मेंस डबल्स पेयर भी अपने स्वर्ण पदक मैच में एक्शन में होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp