Home International विराट कोहली के कहने पर रोहित शर्मा ने लिया DRS, विडियो हुआ...

विराट कोहली के कहने पर रोहित शर्मा ने लिया DRS, विडियो हुआ वायरल

भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs Wi) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच डीआरएस (DRS) लेने के लिए बातचीत हुई। इन दोनों की बातें स्टंप्स माइक की वजह से फैंस को भी सुनाई पड़ी।

इस वीडियो में यह सुनाई दे रहा है कि विराट DRS लेने को जिद कर रहे हैं और कह रहे हैं मैं बोल रहा हूं रिव्यू ले। रोहित ने DRS लिया, पर उसका फायदा नहीं मिला। हालांकि, भारत का रिव्यू खराब नहीं हुआ, क्योंकि रोहित DRS लेने से पहले ही स्कायर लेग अंपायर ने स्टंप्स के लिए थर्ड अंपायर को इशारा कर दिया था।

https://twitter.com/im_maqbool/status/1493954869409247236?s=20&t=a7_Ram5t4pMGVN64FjpkKg

वेस्टइंडीज की पारी के 8वें ओवर रवि बिश्नोई फेक रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद लेग स्टंप की बाहर थी और भारतीय फील्डर्स ने रोस्टन चेस के खिलाफ अपील की। भारत के फील्डर दावा कर रहे थे कि गेंद चेस के बल्ले का किनारा लेकर ऋषभपंत के हाथों में गई है, लेकिन अंपायर ने बॉल को वाइड करार दिया। कप्तान रोहित ने अन्य खिलाड़ियों से रिव्यू के लिए सलाह मांगी। कोहली भी तुरंत वहां आ गए। रोहित ने अंपायर के वाइड देने के फैसले पर सवाल किया।

उन्होंने कहा वाइड कहां दे रहा है यार, वहीं विराट कोहली को यह कहते सुना गया-2 आवाज आई हैं। रिव्यू लो मैं बोल रहा हूं। रोहित भी विराट की बात से सहमत हो गए और उन्होंने DRS लेने का फैसला किया। टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद चेस के पैड पर लगने के बाद विकेटकीपर के हाथ में गई है, जिसकी वजह से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version