IPL-KKR-vs-DC

10 ऑक्टूबर से शुरू हुआ IPL 2021 का आखरी पड़ाव अब अपने मंजिल से बस दो कदम की दुरी पर है। इस दो कदम की दुरी आज घट कर एक कदम हो जाएगी। क्यूँकि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 का दूसरा क्वालीफ़ायर मैच (2nd Qualifier Match) आज खेला जायेगा। जिसके बाद ये साफ़ हो जायेगा कि 15 ऑक्टूबर को IPL 2021 के मैदाने जंग में Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ़ कौन सी टीम उतरेगी। IPL 2021 का खिताब किस टीम के सिर सजेगा? लेकिन उससे पहले आज के मुकाबले को देखना बहुत दिलचस्प होगा।

आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा क्वॉलीफायर मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knights Riders) के बीच खेला जायेगा है। DC को पहले क्वॉलीफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि KKR एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर यहां तक पहुंचा है। KKR का प्रदर्शन IPL 2021 के पहले फेज में बहुत खराब था। इस मैच को लेकर शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि यह टीम प्लेऑफ (Playoff) तक पहुंच पाएगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट टेबल (Point Table) में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है।

Delhi Capitals की टीम ने लीग राउंड में महज 4 मैच गंवाए थे, जिसमें से एक मैच KKR के खिलाफ भी था। शारजाह के इसी मैदान पर इयोन मोर्गन की टीम (Eoin Morgan) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम को तीन विकेट से हार दी थी। आज का मैच ही साबित करेगा की कौन सी टीम शुक्रवार, 15 ऑक्टूबर को CSK के साथ फाइनल खेलेगी।