IPL-final

IPL प्रेमियों के लिए वो दिन आ गया जिसका उन्हें कई दिनों से इंतज़ार था। IPL 2021 अब अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज होने वाले IPL 2021 के फाइनल में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होगी। इस मैच में दोनों टीमें खिताब के लिए अपना जीतोड़ दम लाएंगी। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेल जाना है।

Chennai की टीम लीग राउंड में 14 में से 9 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही थी। Plaoff के दौरान क्वालीफायर-1 में CSK ने DC को हराकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं, KKR की टीम लीग राउंड में 14 में से 7 मैच जीतकर 4th स्थान पर रही थी। और Playoff के दौरान इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हए एलिमिनेटर रॉउंडफ में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया, फिर क्वालीफायर-2 में DC को हराकर फाइनल में पहुंची है।

अब अगर आंकड़ों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से Chennai ने 17 और Kolkata ने 9 मैच जीते हैं। जिसमें से एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था। UAE में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से एक KKR और 2 CSK ने जीता है।

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में से 4 CSK ने और 1 KKR ने जीता है। IPL के इस सीजन में दोनों के बीच हुए दो मैचों को CSK ने जीते हैं। चेन्नई और कोलकाता की टीम 9 साल बाद IPL के Final में आमने-सामने होंगी। IPL 2012 के Final में KKR ने CSK को हराया था। CSK की टीम 9 साल पहले की हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी।