क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का समापन हो गया। IPL 2022 का खिताब अपने पहले ही सीजन में जीतकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सबको चौंका दिया है। फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराया। RR ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। वे 20 ओवर में 130/9 का ही स्कोर बना पाए। वहीं, गुजरात ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एमएस धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बाद इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियनशिप जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं। गुजरात फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी, जबकि ग्रुप स्टेज में RR टेबल-टॉपर्स से पीछे था। फाइनल में, हार्दिक ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ गुजरात को फाइनल में राजस्थान को हराने में मदद की।
IPL 2022 में मिले अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द फाइनल मैच- डेविड मिलर (David Miller)
- गेम चेंजर ऑफ द फाइनल मैच- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
- पावर प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
- मोस्ट वैल्यूएब एसेट ऑफ द फाइनल मैच- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
- फास्टेस्ट बॉल ऑफ द फाइनल मैच- लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
- मोस्ट सिक्सेस ऑफ द फाइनल मैच- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
- मोस्ट 4 ऑफ द फाइनल मैच- जोस बटलर (Jos Buttler)
- प्लेयर ऑफ़ द मैच- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- उमरान मलिक (Umran Malik)
- मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन- जोस बटलर (Jos Buttler)
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
- गेम चेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (Jos Buttler)
- स्पिरिट ऑफ क्रिकेट- गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans & Rajasthan Royals)
- पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (Jos Buttler)
- फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन- लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
- मोस्ट 4 ऑफ द सीजन- जोस बटलर (Jos Buttler)
- पर्पल कैप- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
- ऑरेंज कैप- जोस बटलर (Jos Buttler)
- कैच ऑफ द सीजन- एविन लुईस (Evin Lewis)
- मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (Jos Buttler)