KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इसके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, केएल राहुल पर IPL के कोड ऑफ कंडक्ट (Code of Conduct) का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

राहुल ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत गलती को मानते हुए अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। उनके अलावा, लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को भी IPL की कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। स्टोयनिस ने भी लेवल-1 के तहत अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को कबूल कर लिया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों खिलाड़ियों ने क्या गलती की थी।

RCB मैच के दौरान LSG को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आउट होने के बाद स्टोयनिस बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे और लाइव मैच में गाली देते नजर आए। लखनऊ ने IPL 2022 की शुरुआत शानदार तरीके से की, लेकिन अपने पिछले तीन मैचों में से दो में हार ने उन्हें थोड़ा पीछे धकेल दिया। हार के बाद लखनऊ की टीम तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

Join Telegram

Join Whatsapp