rohit-sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 23वां मैच मुंबई की टीम के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ये मैच बेहद खास होने वाला है। इस मैच में कई ऐसे रिकार्ड हैं जिन्हें रोहित हासिल कर सकते हैं। वे टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से महज 25 रन पीछे हैं।

यदि उनके बल्ले से इस मैच में रन निकलता है तो वो न केवल उनकी टीम के लिए बल्कि उनके लिए भी फायदेमंद साबित होगी। वे विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 10,000 रन हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वे ऐसा करने वाले 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

रोहित के बल्ले से आइपीएल में अर्धशतक निकले हुए 12 इनिंग्स का लंबा वक्त हो गया है जिसे वो पंजाब के खिलाफ दूर करना चाहेंगे। हालांकि ये आसान नहीं होगा क्योंकि आइपीएल 15 का सीजन उनके और उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। जहां एक तरफ अब तक खेले गए 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं रोहित का बल्ला भी खामोश रहा है। 4 मैचों में उन्होंने 20 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से केवल 80 रन बनाए हैं।

पंजाब के खिलाफ रोहित का बल्ला खूब बोलता है। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 7 अर्धशतकीय पारी खेली है जिसमें उनका सर्वाधिक 79 रनों का स्कोर भी शामिल है।

Join Telegram

Whatsapp