cricket-stadium

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन टूर्नामेंट के पहले सेट के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और दूसरे सेट के लिए फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। मैच देखने के लिए अब स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 25 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट को बढ़ाकर 50 कर दिया गया है।

टूर्नामेंट के टिकट बिक्री के लिए आधिकारिक आइपीएल पार्टनर बुक माई शो ने इस बात की जानकारी दी है कि अब मैच के लिए 50 फीसदी टिकट को बेचने की अनुमति मिल गई है। शुक्रवार को इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों की क्षमता में इजाफा किया गया है।

टिकटिंग पार्टनर द्वारा बताय गया, अगले सेट के मुकाबलों के लिए टिकटें बिकनी शुरू हो चुकी है अब जैसा कि बीसीसीआइ की तरफ से दर्शकों की क्षमता को 25 से 50 फीसदी करने की घोषणा कर दी गई है तो हम भी टिकटों के बिक्री की संख्या बढ़ा रहे हैं। इससे अब ज्यादा से ज्यादा दर्शक आइपीएल के रोमांच का मजा स्टेडियम में जाकर उठा पाएंगे।

Join Telegram

Whatsapp