Home National IPL 2023-2027 मीडिया अधिकारों की नीलामी हुई शुरू

IPL 2023-2027 मीडिया अधिकारों की नीलामी हुई शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले पांच साल के मीडिया राइट्स के लिए BCCI की ई-नीलामी शुरू हो गई है। यह पहली बार है कि IPL के मीडिया अधिकारों के विजेता का निर्धारण करने के लिए ई-नीलामी आयोजित की रही है। इस नीलामी में दुनिया की कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। 2023-2027 तक पांच साल की अवधि के लिए आयोजित की जा रही इस नीलामी में चार स्पेसिफिक पैकेज हैं।

इस प्रोसेस को कुल चार पैकेजों (A, B, C और D) में विभाजित किया गया है। पैकेज A भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी (प्रसारण) के लिए विशिष्ट है जबकि पैकेज B उसी क्षेत्र के लिए केवल डिजिटल ग्रुपिंग के लिए है। पैकेज C डिजिटल स्पेस के लिए प्रत्येक सीज़न में 18 चयनित खेलों के लिए है। पैकेज D में सभी गेम टीवी और विदेशी बाजारों के डिजिटल अधिकारों के लिए होंगे। इस बार सभी बोली लगाने वालों को प्रत्येक पैकेज के लिए अलग-अलग बोली लगानी होगी।

बता दें की स्टार इंडिया ने 2017 में 16,347 करोड़ रुपये में IPL मीडिया अधिकार खरीदे थें। इस बार बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपये है, जिसका मतलब है कि BCCI को पिछली राशि से कम से कम दोगुना मिलने की उम्मीद है। नीलामी की कोई समय सीमा नहीं है। यह सभी बोलियों के प्लेसमेंट तक जारी रहेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version