IPL 2021 के आखिरी पड़ाव का मुकाबला शुरू हो चूका है। कल यानी रविवार, 10 ऑक्टूबर को पहले क्वालीफायर (Qualifier) का मैच हुआ जिसमें CSK (Chennai Super Kings) और DC (Delhi Capitals) के बीच भिड़ंत देखने को मिला। कल का मैच दर्शकों के लिए काफी एक साँस थामने वाला रहा। जिसमें CSK के फैंस अपने धड़कनों को रोके हुए थे। और जब CSK, DC को हरा कर डायरेक्ट (Direct) फाइनल में पहुंचा तो फैंस के जान में जान आ गया। दोनों टीम (Team) के लिए कल का मैच काफी इंटरेस्टिंग (Interesting) साबित हुआ था।
और आज RCB (Royal Challengers Bangalore) का भिड़ंत KKR (Kolkata Knight Riders) के साथ है। जिसमें RCB अगर जीतती है तो वो स्कोर टेबल (Score Table) पर दूसरे पावदान पर पहुँच जाएगी। कल के मैच के बाद आज का मैच एक एलिमिनेटर मैच (Eliminator Match) होगा। आज के मैच में जो भी टीम जीतती है वे फाइनल (Final) मुकाबले में जाने के लिए उम्मीद कर सकती है। और जो टीम हारती है वो टूर्नामेंट (Tournament) से बहार चली जाएगी। KKR और RCB के लिए आज का मैच करो या मरो के बराबर रहेगा।
आज के मैच में जितने वाली टीम 13 ऑक्टूबर को होने वाले दूसरे क्वालीफ़ायर राउंड (Qualifier Round) में DC (Delhi Capitals) के साथ दो-दो हाथ करेगी। बुधवार (Wednesday) को होने वाले दूसरे क्वालीफ़ायर राउंड को जितने वाली टीम शुक्रवार,15 ऑक्टूबर को होने वाली IPL 2021 के फाइनल को CSK के साथ खेलेगी। उसी दिन ये पता चलेगा कि IPL 2021 का विनर (Winner) कौन होगा।