फुटबॉल का महामेला फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज़ आज से होने जा रहा है। इस साल फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कतर (Qatar) में होने जा रहा है। इस सिलसिले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) कतर के दोहा पहुंचे हैं। वह फीफा विश्व कप-2022 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ और एक आधिकारिक उच्च प्रतिनिधिमंडल भी हैं।
धनखड़, कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani) के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं। यह दो दिन का दौरा होगा। यात्रा के दौरान उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
कतर भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भागीदार की भूमिका निभाता है और भारत कतर की खाद्य सुरक्षा में भाग लेता है। अगले साल दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल मनाएंगे। कतर में 840,000 से अधिक भारतीयों के साथ लोगों से लोगों के बीच संबंध द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण तत्व है।