khelo india

देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ (Khelo India University Games 2021) का शुभारंभ होने जा रहा है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) इस कार्यक्रम का उद्घाटन बेंगलुरू के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम (Sree Kanteerava Indoor Stadium) में करेंगें। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik), कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत (Thaawar Chand Gehlot) और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) मौजूद रहेंगे।

200 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुल 3,879 प्रतियोगी 20 विषयों में भाग लेंगे, जिसमें मल्लखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेल शामिल हैं। इस खेल में भाग लेने वाले 8000 से अधिक प्रतिभागियों, कोच और अधिकारियों के पास, प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपनी तरह के पहले मोबाइल ऐप की सुविधा होगी। वन-स्टॉप ऐप में अन्य विवरणों के साथ आवास, भोजन, परिवहन सेवा, आपातकालीन संपर्क, विभिन्न स्थलों तक पहुंचने के लिए नक्शे और खेलों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

कर्नाटक सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के अनूठे समर्थन से जैन विश्वविद्यालय (Jain University) द्वारा आयोजित ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ भारत का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। देश को गौरवान्वित करने वाले अनगिनत पूर्व और वर्तमान एथलीट सितारों से सजे इस उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। इन खेलों में देश के लिए ओलंपिक में शिरकत कर चुके बड़े खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं, जो युवा और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp