virat-kohli-50-in-ipl-2022

IPL 2022 के 43वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का 43वां अर्धशतक जमाने में सफल रहे। कोहली ने आरसीबी की पारी के 13वें ओवर तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक जमाया। अर्धशतक जमाने के बाद किंग कोहली काफी रिलैक्स नजर आए।

उन्होनें 45 गेंदों पर 50 रन पूरा किया। लंबे समय बाद विराट के बल्ले से अर्धशतक निकलता देखकर स्टेडियम में मौजूद पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) खुशी से झूम उठी। उन्होने ने खड़े होकर जोर से जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। अनुष्का के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी। वह लगातार ताली बजाते हुए अपने पति का हौसला अफजाई कर रही थीं।

कुछ ही देर बाद अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी के लिए ओपनर के तौर पर कोहली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर आए थे। आरसीबी के कप्तान आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Join Telegram

Whatsapp