virat-kohli

भारत पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार, 10 नवंबर को हुए टी20 वर्ल्ड कप में 1100 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। भारत के स्टार बल्लेबाज ने एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ चल रहे ICC T20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

हालांकि भारतीय टीम इंग्लैंड खिलाफ खेले गए आज के मैच में हार गयी, लेकिन किंग कोहली का जादू छा गया। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट ने 40 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने 125.00 के स्ट्राइक रेट से गेंद को मारा।

बता दें कि टैली में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) 1016 के साथ हैं। जबकि तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम है, जिनके नाम 965 रन हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp