bharat arun

Kolkata Knight Riders (KKR) ने आगामी IPL 2022 सीज़न के लिए भरत अरुण (Bharat Arun) को अपना बाउलिंग कोच नियुक्त किया है। कुछ समय पहले तक, अरुण 2014 से भारतीय राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच थे और उन्होंने टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बता दें की KKR दो बार की IPL चैंपियन रह चुकी है।

अरुण ने KKR में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं और नाइट राइडर्स जैसी बेहद सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मैंने नाइट राइडर्स फ्रैंचाइज़ी की न केवल आईपीएल और दुनिया भर में टी 20 लीग में बहुत सफल होने के लिए प्रशंसा की है, बल्कि जिस तरह से इसे बहुत पेशेवर तरीके से चलाया जाता है वो भी तारीफ के काबिल है।”

अरुण ने एक कोच के रूप में अपने करियर की शुरुआत तमिलनाडु की घरेलू टीम से की और बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मुख्य गेंदबाजी कोच बने। इसके बाद उन्होंने भारत अंडर -19 टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला और उनके नेतृत्व में, भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में U19 विश्व कप जीता। एक खिलाड़ी के रूप में, उन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और तमिलनाडु के लिए एक बहुत ही सफल घरेलू खिलाड़ी थे।

Join Telegram

Join Whatsapp