भारत के 14 वर्षीय भरत सुब्रमण्यम (Bharath Subramaniyam) देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। उन्होंने इटली में हुए वर्गानी कप ओपन (Vergani Cup Open) में तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर मानदंड हासिल किया। इस मानदंड को हासिल करने के साथ ही उन्होंने अपेक्षित 2,500 (Elo) अंक भी हासिल कर लिया। विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने भी भरत सुब्रमण्यम की 73वें ग्रैंडमास्टर बनने पर तारीफ की।
चेन्नई के इस खिलाड़ी ने चार अन्य राउंड के साथ नौ राउंड से 6.5 अंक हासिल किए और कैटोलिका में आयोजित कार्यक्रम में कुल मिलाकर सातवें स्थान पर रहे। उनके साथी भारतीय खिलाड़ी एम आर ललित बाबू (M R Lalith Babu) सात अंकों के साथ टूर्नामेंट में विजेता बनकर उभरे। उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव (Anton Korobov) सहित तीन अन्य लोगों के साथ बराबरी करने के बाद बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर खिताब जीता।
भरत, कोरोबोव और ललित बाबू के खिलाफ दो गेम हारते हुए छह जीत और एक ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। भरत ने फरवरी 2020 में मॉस्को में एअरोफ़्लोत ओपन (Aeroflot Open) में 11 वां स्थान हासिल करने के बाद अपना पहला जीएम मानदंड हासिल किया। उन्होंने अक्टूबर 2021 में 6.5 अंकों के साथ बुल्गारिया में जूनियर राउंडटेबल अंडर 21 टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरा मानदंड हासिल किया था।