Mithali Raj

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपनी कामयाबी की टोपी में एक और पंख जोड़ लिया है। उन्होंने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। दरअसल, मिताली राज महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं है। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र और सबसे अधिक उम्र में अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

मिताली ने क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women’s ODI World Cup) मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे मुकाबले में 68 रनों की पारी खेली। मितली के नाम अब वुमेंस वर्ल्ड कप में 1321 रन हो गए हैं, वह न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले से पीछे हैं जिनके नाम वर्ल्ड कप में 1501 रन दर्ज हैं।

भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (71), शेफाली वर्मा (53) और मिताली राज (68) ने अर्धशतक जड़े, वहीं हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी की शुरुआत में ही यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) का विकेट गिरने के बाद मिताली राज ने मंधाना के साथ खेला। दोनों ने 29वें ओवर में 150 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए इस्माइल और क्लास को 2-2 विकेट मिले।

Join Telegram

Whatsapp