ओलंपिक चैंपियन और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता जीत ली है। वह लुसाने लीग जीतकर डायमंड लीग मीटिंग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
चेक गणराज्य के जैकब वालेज (Jakub Valejch) ने 85.88 मीटर फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन (Curtis Thompson) ने 83.72 मीटर फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया। नीरज ने अपने पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर दूर फेंका यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। इसके बाद दूसरा थ्रो 85.18 मीटर था। हालाँकि, उन्होंने तीसरे प्रयास में हिस्सा नहीं लिया और चौथा थ्रो फाउल था। आखिरी राउंड में 80.04 मीटर के साथ आने से पहले उन्होंने फिर से अपना पांचवां प्रयास पास कर लिया।
यह खिताब जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में होने वाली डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं। उन्होंने अब हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।