tour cancelled
tour cancelled

18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आये कीवी टीम ने ठीक मैच से पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपना दौरा रद्द कर दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान की सीनियर खिलाडी भड़क उठे। न्यूजीलैंड टीम का दौरा इस तरह से रद्द होने से भविस्य में भी आने वाले देशो में अब डर का मौहाल बन जाएगा। इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की खातिर पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने आई थी।

इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की खातिर पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्तमान दौरा रद्द कर दिया है। आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड ने खेलने से इनकार कर दिया। कीवी टीम पूरे 18 साल पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। इस घटना के बाद अब भविष्य में पाक का दौरा करने वाली टीमों के मन में भी डर का माहौल बन सकता है।

कीवी टीम के दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयां जारी किया जिसमे बोर्ड ने कहा की ” ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसका आश्वासन दिया था।’ उसने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।’ पीसीबी ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम के साथ आए सुरक्षा अधिकारी भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट थे “

दौरा रद्द होने के बाद सभी कीवी टीम के खिलाड़ियों को वापस ले जाने का इंतज़ाम किया जा रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड वाइट ने कहा कि हमें अपनी सरकार से जो सलाह मिली है, उसके बाद दौरा जारी रखना संभव नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे पीसीबी को झटका लगा होगा, जो कि एक शानदार मेजबान है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हम मानते हैं कि हमारे पास यही एक ऑप्शन बचा था।‘
आज सुबह मैच शुरू होने से ठीक 20 मिनट पहले ही अचानक कीवी टीम में भगदड़ मच गई , सभी टीम प्लेयर अपने कमरे में वापस चले गए.