Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

ICC ने कुछ दिन पहले ही इस साल के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया. ICC ने अपने दशक की बेस्ट वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम चुनी थी, वैसे ICC द्वारा चुने हुए खिलाड़ी में से एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं था. इसके अलावा इस दशक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी नहीं था. बता दें पूर्व PAK तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसके बाद ICC पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इग्नोर करने का इलज़ाम लगाया है. शोएब अख्तर के मुताबिक ICC पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ भेदभाव करता है.

खतरनाक खिलाड़ी शोएब अख्तर ने कहा कि ‘यह बहुत शर्मनाक है कि ICC ने बाबर आजम को दशक की बेस्ट टी-20 टीम में शामिल नहीं किया, जबकि वह टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. ये कोई आईपीएल टीम नहीं, बल्कि दशक की वर्ल्ड टीम है.’ अख्तर ने कहा, ‘हमें आपकी दशक की ICC टी-20 इंटरनेशनल टीम की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपने आईपीएल टीम चुनी है, ना कि वर्ल्ड क्रिकेट टीम’ अख्तर ने कहा, ‘ICC पैसे के लिए खेल को बर्बाद कर रहा है.’

अख्तर ने कहा, ‘शानदार प्रदर्शन के बाद बाबर आजम आईसीसी की किसी भी टीम में नहीं हैं, लेकिन इस टीम में चार भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया गया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने कुछ भी नहीं जीता है.’ अख्तर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ICC यह भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी T20 क्रिकेट खेलता है.’