rishabh-pant

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्ले से कोई खास कमाल ना कर पाए हो। लेकिन इन्होने विकेटकीपिंग में अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड कर लिया है। अभी कुछ दिन पहले पंत भारत के लिए बतौर कीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले खिलाड़ी बने थे। और अब इन्होने अपने करियर में भी 100 कैच पूरे कर लिए हैं।

पंत अब टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले भारत के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (256), सैयद किरमानी (160) और किरण मोरे (110) ने यह कमाल किया है।

पंत भारत के लिए सबसे तेज 100 कैच पड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 27 टेस्ट मैच में अपना कैच का शतक पूरा किया है। इससे पहले सेंचुरियन टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने धोनी को पीछे छोड़ दिया था। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बवूमा उनका 100वां टेस्ट शिकार बने थे।