Virat-Anushka
Virat-Anushka

टीम इण्डिया का क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं। या कहा जाए आज कल समय साथ नहीं दे रहा। इस वजह से विराट और अनुष्का को जम कर ट्रोल किया जा रहा। यह सिलसिला आईपीएल से चल रहा। वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा कप्तान विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट रहे हैं, जिसको लेकर कुछ लोगों ने विराट की आलोचना भी की है। हालांकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना सकी, जो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर भी है। इस मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद से ही विराट की पैटरनिटी लीव को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से विराट ने पैटरनिटी लीव मांगी थी और बोर्ड ने उन्हें इस खास मौके के लिए पैटरनिटी लीव दे दे भी दी। वहीं जनवरी में विराट और अनुष्का पहली बार पैरेंट्स बनने वाले हैं और यह संभावना जताई जा रही । इसके साथ ही ओझा ने स्पोर्ट्स टुडे के यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘हमें किसी की निजी जिंदगी का सम्मान करना चाहिए। जब कोई कुछ फैसला लेता है, यह उसका अपना फैसला होता है। वह (विराट) इसको लेकर एकदम साफ थे कि उन्हें इस खास मौके पर अपनी पत्नी के साथ होना है और उन्हें सपोर्ट करना है और उन्होंने यह मैसेज दौरे से पहले ही बोर्ड को दे दिया था।’

वैसे तो पहला टेस्ट मैच हारने के बाद अचानक से लोग अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल करने लगे। ओझा ने इसको लेकर काफी नाराज़गी जतायी है। उन्होंने ऐसा कहा है कि कोई भी कैसे किसी के परिवार को इन सब में कैसे खींच सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैच हारने के बाद कप्तान या किसी और खिलाड़ी के खिलाफ बकवास होने लगती है और उनके परिवार को इसमें खींचा जाता है। यह काफी चिंता वाली बात है। आप कैसे इन सब में किसी के परिवार खींच सकते हैं? उनकी प्रोफेशनल लाइफ में उनकी पर्सनल लाइफ को मत खींचिए। यह दोनों चीजें अलग-अलग होनी चाहिए।’

उन्होंने आगे य भी कहा है कि , ‘ऐसा नहीं है कि वह (विराट) सीरीज को बीच में छोड़कर आना चाहते हैं, वह इस पर पहले ही फैसला ले चुके हैं। और बीसीसीआई ने उन्हें इजाजत दी है। तो, अब इस पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? हां, हम सभी दुखी हैं, सभी पहले मैच के बाद निराश हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी को भी ट्रोल कर सकते हैं।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है, जिसमें अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।