Home National थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन पर इनामों की बारिश, कर्नाटक के मुख्यमंत्री...

थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन पर इनामों की बारिश, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने की इतने लाख रुपये की घोषणा

भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इसके खिलाड़ी लक्ष्य सेन को कर्नाटक सरकार ने एक खास तोहफा दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) के लिए राज्य सरकार से 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित मिनी ओलिंपिक स्पोर्ट्स मीट-2022 का उद्घाटन करने के बाद ये घोषणा की।

भारत ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से मात देते हुए इस खिताब पर कब्जा किया। फाइनल के पहले मैच में लक्ष्‍य सेन ने जीत दिलाकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। लक्ष्‍य ने एंथोनी सिनिसुका (Anthony Sinisuka) को 8- 21, 21- 17, 21- 16 से मात दी। शुरुआती चरण में गिनटिंग तेज, सटीक और बेहद खतरनाक लग रहे थे, उन्होंने बारह अंकों की दौड़ का आनंद लेते हुए, केवल 17 मिनट में शुरुआती गेम 21-8 पर कब्जा कर लिया, लेकिन लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में शानदार प्रतिक्रिया देते हुए मैच को निर्णायक तक ले जाने के लिए 21-17 से जीत दर्ज की।

भारत यह खिताब जीतने वाला छठा देश बन गया है। इससे पहले इंडोनेशिया, चीन, मलेशिया, डेनमार्क और जापान ने इस कप पर कब्ज़ा जमाया था। इससे पहले कोई भी भारतीय टीम अपने 70 से अधिक वर्षों के इतिहास में थॉमस और उबर कप के फाइनल में नहीं पहुंची है। भारतीय पुरुष 1952, 1955 और 1979 में थॉमस कप के सेमीफाइनल में पहुंचे, जबकि महिला टीम ने 2014 और 2016 में उबर कप के टॉप चार में जगह बनाई।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version