Home National Rahul Chahar Wedding: इंडियन टीम के ये शेर हुआ प्यार में बोल्ड

Rahul Chahar Wedding: इंडियन टीम के ये शेर हुआ प्यार में बोल्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) अपने जीवन के नए पारी में प्रवेश कर गए हैं। दरअसल, राहुल चाहर शादी के बंधन में बंध गये हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर (Ishani Johar) के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। दोनों ने गोवा में एक बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन में सात फेरे लिए।

चाहर ने सोशल मीडिया पर एक विवाहित जोड़े के रूप में अपनी पहली तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “हमारी सदा की ख़ुशी।” इन तस्वीरों में राहुल ने क्रीम कलर के एंब्राइडरी का काम की हुई शेरवानी पहनने के साथ साफा बांधा हुआ है। वहीं, टरक्वाइज कलर के लहंगा और चोली में ईशानी किसी परी से कम नहीं लग रहीं हैं। दोनों का ऑउटफिट मैच हो इसके लिए राहुल ने भी टरक्वाइज कलर का स्टोल कैरी किया हुआ है।

राहुल और ईशानी ने एक-दूसरे को समुद्र के किनारे गोवा के एक होटल में वरमाला पहनाई। इसके बाद फेरे व अन्य रस्में हुईं। बता दें की राहुल और ईशानी की साल 2019 में सगाई हुई थी। ईशानी पेशे से एक फैशन डिजायनर हैं। राहुल चाहर आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेला था।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/education/national-testing-agency-has-released-the-result-of-csir-ugc-net-2021-heres-how-to-check/

Exit mobile version