बिहार के समस्तीपुर जिले में रहने वाले 7 साल के ऋषभ ने यूएई (UAE) में जीत का परचम लहराया है। UAE में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बिहार के ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार सहित पुरे देश को गर्व करवाया है। ऋषभ की इस जीत पर उसके परिवार वाले काफी खुश हैं। सभी ऋषभ को बहुत बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
समस्तीपुर के निवासी कराटे चैंपियन की इस जीत पर काफी खुश हैं और कह रही हैं कि, ऋषभ ने समाज तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। बता दें, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ कराटे के तत्वाधान में आईएफके कप 2022 का आयोजन किया गया था। इसके तहत दुबई में आयोजित 7वें नेशनल चैंपियनशिप में पूरे देश के 165 प्रतिभागियों में से ऋषभ ने पहला स्थान पाया है।
ऋषभ को संस्थान के पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। शहर के काशीपुर निवासी डॉ शिवराम चौधरी एवं डॉ सरोज चौधरी के पौत्र ऋषभ कक्षा 2 का छात्र है। इस नन्हे चैंपियन के माता-पिता डॉ सीमा चौधरी एवं डॉ अरविंद कुमार चौधरी भी दुबई में एक विशेषज्ञ चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। कराटे के साथ-साथ मेधावी बालक शिक्षा एवं बास्केटबॉल में भी अब तक कई पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।