Rohit Sharma
Rohit Sharma

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिंक बॉल से खेले जा रहे भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक क्रिकेट फैन की नाक तोड़ दी। दरअसल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में रोहित शर्मा ने छठे ओवर की छठी गेंद पर विश्वा फर्नांडो (Vishwa Fernando) के खिलाफ मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला। स्टैंड में एक फैन ने गेंद को कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल हाथ में नहीं आई। गेंद इस फैन की नाक से टकराई, जिससे नाक पर कट आ गया। जहां से खून भी निकला।

ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाक का एक्सरे कराया गया तो पता चला कि उसकी नाक में फ्रैक्चर है। इस तरह रोहित शर्मा ने न चाहते हुए भी एक क्रिकेट फैन की नाक तोड़ डाली। हालांकि, इसमें उनका कोई दोष नहीं है, क्योंकि क्रिकेट फैन की ये गलती थी कि उसने गेंद को कैच करने की कोशिश की और वो इससे चूक गया।

लिंक

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने गौरव को पहले मेडिकल रूम में ले जाकर फर्स्ट एड दिया और फिर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें टांके लगाए गए हैं। इस बारे में डेक्कन हेराल्ड से गौरव के भाई राजेश ने बताया कि डॉक्टर ने कुछ दिन बाद टांके हटाने को कहा है।

रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हिटमैन का विकेट लसिथ एम्बुलडेनिया ने चटकाया।

Join Telegram

Join Whatsapp