अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (U-23 Wrestling World Championship) में भारत के साजन भानवाला (Sajan Bhanwala) ने 77 किलोग्राम में भारत का पहला ग्रीको-रोमन (Greco-Roman) पदक जीता। पहलवान ने ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के लिए रेपेचेज दौर में यूक्रेन के दिमित्रो वासेत्स्की (Dmytro Vasetskyi) से बेहतर प्रदर्शन किया। भारतीय ने अपने यूक्रेनी समकक्ष पर अंकों से 10-10 की जीत हासिल की।
पहले राउंड में साजन ने लिथुआनिया के एसटिस लियागमिनास (Aistis Liagugminas) के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की। इसके बाद वह प्री क्वार्टर फाइनल में माल्डोवा के एल्कजेंडरिन गुटु से 0-8 से हार गए थे। गुटु (Alexandrin Gutu) ने फाइनल में जगह बनाई तो साजन को रेपचेज खेलने का मौका मिला। इस खिलाड़ी ने इस मौके को दोनों हाथ से भुनाया और कांस्य पदक अपने नाम किया।
स्पेन के दूतावास द्वारा 30 सदस्यीय स्क्वाड के 21 सदस्यों को स्पेन का वीजा देने से इनकार करने के बाद भारत को अंडर -23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बड़ा झटका लगा। एथलीटों के वीजा को इस आधार पर अस्वीकार कर दिया गया था कि वे अपने स्वागत से अधिक समय तक रुक सकते हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नामित 30 में से केवल 9 को ही वीजा मिला है।