ranji trophy

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022 के आगामी घरेलू सत्र के लिए अपने शेड्यूल की घोषणा कर दी है जो दो चरणों में होगा। रणजी ट्रॉफी दो चरणों में आयोजित की जाएगी और अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फेज 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। IPL के बाद का चरण यानी की पोस्ट फेज 30 मई से 26 जून तक चलेगा। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे।

ANI द्वारा एक्सेस पत्र में BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हम पूरी ताकत के साथ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आने वाले महीने क्रिकेट एक्शन से भरपूर होने वाले हैं। हमने महामारी की पकड़ ढीली होने का धैर्यपूर्वक इंतजार किया है और हमारे क्रिकेटरों के लिए फिर से केंद्र-स्टेज पर जाने का समय आ गया है।”

इसमें आठ एलीट (Elite) ग्रुप्स और एक प्लेट (Plate) ग्रुप्स हैं। एलीट ग्रुप में चार टीमें होंगी और प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप की एक टीम क्वार्टर फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। आठ क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम को प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा।

खेलें जानें वाले ग्रुप

एलीट ग्रुप A: गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और मेघालय (राजकोट में होने वाले मैच)
एलीट ग्रुप B: बंगाल, बड़ौदा, हैदराबाद, चंडीगढ़ (कटक में होने वाले मैच)
एलीट ग्रुप C: कर्नाटक, रेलवे, जम्मू और कश्मीर, पांडिचेरी (चेन्नई में होने वाले मैच)
एलीट ग्रुप D: सौराष्ट्र, मुंबई, ओडिशा, गोवा (अहमदाबाद में होने वाले मैच)

ग्रुप E: आंध्र प्रदेश, राजस्थान, सर्विसेज और उत्तराखंड
ग्रुप F: पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और त्रिपुरा
ग्रुप G: विदर्भ, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और असम
ग्रुप H: दिल्ली, तमिलनाडु, झारखंड और छत्तीसगढ़

ग्रुप E, F, G, H के मैच त्रिवेंद्रम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। जबकि प्लेट ग्रुप के मैच कोलकाता में होंगे और इस ग्रुप में बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp