19 वर्षीय जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) का बर्मिंघम (Birmingham) में एक सपना सच होने का क्षण था। बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी ने पुरुषों के 67kg वर्ग में रिकॉर्ड वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारत के लिए यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन (Weightlifting) स्पर्धा में कुल 201 किलोग्राम भार उठाकर मीराबाई स्वर्ण पदक जीता।
जेरेमी ने अपने पहले स्नैच प्रयास में 136 किलोग्राम वजन उठाया और अपने अगले प्रयास में 140 किलोग्राम का सफलतापूर्वक प्रयास करके इसे बेहतर बनाया। इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 160 किलोग्राम के बोंकर लिफ्ट के साथ 300 किलोग्राम वजन उठाकर समाप्त किया – जो कि एक कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड है।
भारत के खाते में अभी तक 5 मेडल आ चुके हैं और चारों ही वेटलिफ्टरों ने जीते हैं। भारत ने अभी तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत के लिए पहला मेडल संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने लाया। वहीं, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने गोल्ड मेडल जीता। बिंदियारानी देवी (Bindyarani Devi) ने भारत के लिए दूसरा सिल्वर मेडल जीता। गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने पुरुषों के 61 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।