साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाज फाॅफ डुप्लेसी 69 टेस्ट मैच में 4163 रन बनाए थे। जिसमें 10 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है। उनका टेस्ट में औसत 40.02 का रहा है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाॅफ डुप्लेसी ने इंटरनैशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इसकी एनाउंसमेंट की। आखिरी बार सफेद जर्सी में वह पाकिस्तान के खिलाफ उतरे थे जहां उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था।
अपने जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा है, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मैं अपना टेस्ट कैरियर समाप्त कर रहा हूं। यह बिलकुल एक घेरे जैसा लगा रहा है। जहां से शुरू वहीं समाप्त हो रहा है। यह कठिन था लेकिन मैं अपने संन्यास को लेकर बहुत स्पष्ट हूं।’उन्होंने अपने जारी किए गए बयान में कहा, ‘अगर मुझे 15 साल पहले कोई कहता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी और 69 टेस्ट मैच खेलूंगा तब मुझे यह विश्वास नहीं होता। कैरियर में आए उतार चढ़ाव ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया।
अगले दो साल आईसीसी टी ट्वेंटी के बड़े टूर्नामेंट होने को हैं। मेरा पूरा ध्यान उस पर है। ताकि मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन सकूं। मैं उन सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरे मुझे सपोर्ट किया। मेरी पत्नी और परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं साउथ अफ्रीका क्रिकेट के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं।’