भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,584 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,79,179 हो गई है जिनमें से 1,01,11,294 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही खबर के अनुसार सीरम इंस्टिट्यूट से कोविदशिल्ड वैक्सीन पुणे से भारत के 13 शहरों के लिए रवाना हो चुकी हैं. सरकार के अनुसार पहली खेप 16 जनवरी को शुरू की जा रही हैं.
खबर आ रही हैं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित रहा था और अब साइना योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं. यह टूर्नामेंट 12 से 17 जनवरी तक चलने वाला है लेकिन अब साइना का खेलना मुश्किल है. इस बात की पुख्ती उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दिया हैं.
बता दें इससे पहले लंदन ओलंपिक (2012) की कांस्य पदक विजेता ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाये गये प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए थे. साइना ने ट्वीट किया, ‘‘जांच में सभी के नेगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हम से नहीं मिल सकते? हम चार सप्ताह तक खुद को फिट कैसे रखेंगे. हम बेहतर स्थिति में टूर्नामेंट खेलना चहते हैं. कृपया इसका हल निकालें.’’