sudhir

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारतीय दल ने आने वाले दिनों में और अधिक सुनिश्चित होने के साथ मेडल की संख्या में वृद्धि देखी। दरअसल, पैरा पावरलिफ्टर सुधीर (Sudhir) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का छठा स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले अब तक भारत ने इस श्रेणी में कभी भी गोल्ड मेडल नहीं जीता था। सुधीर ने पुरुषों के हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग (Para Powerlifting) में कुल 134.5 अंकों के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया।

सुधीर ने अपने पहले प्रयास में 208 किलोग्राम भार उठाया और फिर 212 किलोग्राम के अपने दूसरे भार के साथ बढ़त बना ली। सुधीर के शरीर का वजन 87.30 किलोग्राम था और रैक की ऊंचाई 14 थी। इकेचुकवु क्रिस्टियन ओबिचुकवु (Ikechukwu Christian Obichukwu) ने 133.6 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि मिकी यूल (Micky Yule) ने 130.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

एशियाई पैरा खेलों के कांस्य पदक विजेता 27 वर्षीय सुधीर पोलियो के प्रभाव के कारण विकलांग हैं। सुधीर ने जून में दक्षिण कोरिया में विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग एशिया-ओशिनिया ओपन चैंपियनशिप में 214 किलोग्राम की सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के साथ पुरुषों के 88 किग्रा में कांस्य पदक जीता था। सोनीपत में 2013 में पावरलिफ्टिंग शुरू करने वाले सुधीर ने हांग्जो 2022 एशियाई पैरा खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया, जिसे अगले साल के लिए टाल दिया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp