भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की जमकर तारीफ की है।
दरअसल गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स को पांच विकेेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। गुजरात टाइटंस ने लखनऊ के 159 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गुजरात की जीत में राहुल तेवतिया ने अहम योगदान दिया। हरियाणा के 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए। राहुल तेवतिया की मैच जीताऊ पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में उनकी तारीफ की है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तेवतिया एक क्रांति है, सामने वाली टीम में अशांति है। लॉर्ड तेवतिया की जय हो! गुजरात की शानदार जीत। दोनों टीमों के लिए भारतीय आयुष बदोनी और अभिनव मनोहर ने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, देखकर अच्छा लगा।”
राहुल तेवतिया ने गुजरात को मुश्किल से निकालने के साथ-साथ तेजी से रन बनाए और महत्वपूर्ण साझेदारियां की। उन्होंने डेविड मिलर के साथथ पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की मजबूत साझेदारी की। तेवतिया ने अभिनव के साथ भी 15 गेंदों में 23 रनों की अटूट साझेदारी निभाई।