ऑस्ट्रेलिया की जीत का जश्न अभी ख़त्म भी नहीं हुआ था की आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सात शहरों का एलान भी हो गया है। दरअसल, ICC ने T20 World Cup 2022 के लिए सात शहरों का एलान कर दिया है। आस्ट्रेलिया को मेजबान के रूप में चुना गया है। ये सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर होंगे। अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले इस इवेंट में कुल 45 मैच देखने को मिलेंगे।
ये मुकाबले एडिलेड (Adelaide), ब्रिस्बेन (Brisbane), जिलॉन्ग (Geelong), होबार्ट (Hobart), मेलबर्न (Melbourne), पर्थ (Perth), और सिडनी (Sydney) में होंगे। टी20 विश्व कप फाइनल 13 नवंबर, 2022 को Melbourne Cricket Ground (MCG) में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही सेमीफाइनल 9 नवंबर को Sydney Cricket Ground (SCG) और 10 नवंबर को Adelaide Oval में आयोजित किए जाएंगे।
इस विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, नामीबिया और स्कॉटलैंड ने पहले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन उन्हें चार अन्य क्वालीफायर के खिलाफ सुपर 12 में जीत हासिल करनी होगी।