team india

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और अंतिम T20I मैच 17 रन से जीत लिया है। भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ICC T20 रैंकिंग में नंबर वन रैंक वाली टीम बन गई है। ये उपलब्धि भारत को 6 वर्षों बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मिली है। इससे पहले पहले भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने में सफल रही थी।

इस जीत ने भारत को टी20 टीम रैंकिंग के शीर्ष पर इंग्लैंड से आगे निकलने में मदद की। रोहित शर्मा की टीम अब रैंकिंग में 270 अंक हो गयी है। इंग्लैंड की टीम 39 मैचों से 269 अंक लेकर टॉप पर थी। पाकिस्तान (266 रेटिंग), न्यूजीलैंड (255 रेटिंग) और दक्षिण अफ्रीका (253 रेटिंग) टॉप पांच देशों से बाहर हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया (249 रेटिंग), श्रीलंका पर 4-1 से सीरीज जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है।

T20I से पहले मेन इन ब्लू ने वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। तीसरे टी20 की बात करें तो, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को 186 रन का लक्ष्य दिया था। भारत की अगली भिड़ंत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp