बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल जैसे क्रिकेटर्स की वापसी हुई है। वहीं, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही हर्षल पटेल भी चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।
इस टूर्नामेंट के लिए तीन खिलाड़ियों को बैक-अप के रूप में रखा गया है। ये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल हैं। यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं। भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल (उप-कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
दीपक हुड्डा
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा
आर. अश्विन
युजवेंद्र चहल
रवि बिश्नोई
भुवनेश्वर कुमार
अर्शदीप सिंह
आवेश खान
व्हाट्सएप ला रहा नए प्राइवेसी फीचर्स, मार्क जुकरबर्ग ने की घोषणा