वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टीम की अगुवाई करेंगे जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी, लेकिन इससे पहले तीन वनडे भी खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होगी।
हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टी20 टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल और कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन दोनों का शामिल होना भी फिटनेस पर निर्भर करता है। रविचंद्रन अश्विन को भी यह सीरीज खेलने के लिए टीम में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वाड
- रोहित शर्मा (कैप्टन)
- ईशान किशन
- सूर्यकुमार यादव
- दीपक हुड्डा
- श्रेयस अय्यर
- दिनेश कार्तिक
- ऋषभ पंत
- हार्दिक पांड्या
- रवींद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
- रवि बिश्नोई
- भुवनेश्वर कुमार
- अवेश खान
- हर्षल पटेल
- केएल राहुल
- कुलदीप यादव
- अर्शदीप सिंह