एक बार फिर से करोड़ों भारतीयों का सपना टूट कर चूर हो चूका है। क्योंकि टीम इंडिया T20 World Cup से बाहर हो चुकी है। गुरुवार, 10 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार चुकी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे इंग्लैंड ने हस्ते खेलते चेज कर लिया।
भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं ले सके। और इंग्लैंड की टीम 16वें ओवर में ही 10 विकेट से मैच को जीत गई। इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स ने 183 के स्ट्राइक रेट से 86 बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से 80 का स्कोर किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हुए टोटल 16 सेमीफाइनल में किसी टीम की ये सबसे बड़ी हार, या सबसे बड़ी जीत है। जीत-हार के लिहाज से एक रिकॉर्ड बना है और एक की बराबरी हुई है।
इंग्लैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में सबसे अधिक 10 विकेट से जीत का रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही सबसे कम ओवर में जीत की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ही 16 ओवर में ही श्रीलंका को हराया था। 12 साल पहले, यानी 2010 में। ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में हुआ था।