India-vs-Sri-Lanka-T20-Series

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम अपना सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने कुछ ही कदम पीछे है। भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच 3 मैचों वाले टी20 सीरीज में पहला मैच जीत कर नए रिकॉर्ड के काफी करीब पहुँच चुकी है। अगर टीम इंडिया 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर लेती है तो वह सबसे ज्यादा लगातार टी20 मैच जीतने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन जाएगी। और इस मामले में अफगानिस्तान की बराबरी करने लगेगी। बता दें कि, अफगानिस्तान की टीम अभी 12 टी20 मैच जीतने वाली टीम है। वहीं भारत इस ख़िताब से केवल दो ही कदम पीछे है।

आज धर्मशाला में भारत और श्रीलंका का दूसरा T20 मैच खेला जायेगा। पहले T20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। और आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम धर्मशाला के पिच पर फिर से सीरीज जीतने के इरादे से उतरने वाली है। दूसरे T20 में बारिश खेल का मजा बिगाड़ सकती है। साथ ही ऋतुराज गायकवाड भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम का हिस्सा बनाया गया है।

लखनऊ में इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में बिहार के ईशान किशन ने 89 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी। वहीं, विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेले श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले से कई रन बटोरे थे। जिसके बाद भारत को 199 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद मिली थी। ऐसे में आज के होने वाले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मालूम हो कि, टीम इंडिया को पिछले 10 T20 मुकाबलों में हार नहीं मिली है।

Join Telegram

Join Whatsapp