IPL-2022

26 मार्च 2022 से डियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस बार आइपीएल में 10 टीमें 65 दिनों तक इस ट्राफी के लिए आपस में मुकाबला करेंगे। इस सीजन में ज्यादातर टीमें अपने नए कप्तान के साथ उतरेंगी तो कुछ टीमों को अपने पुराने कप्तान पर ही जीत का दारोमदार सोपोगी।

इस बार का पूरा सीजन महाराष्ट्र में खेला जाएगा। पहली बार टीमों को दो वर्चुअल ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप ए- मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रायल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स

ग्रुप बी- चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस।

टीम और कप्तान

लखनऊ सुपरजाइंट्स – केएल राहुल

गुजरात टाइटंस – हार्दिक पांड्या

कोलकाता नाइटराइडर्स – श्रेयस अय्यर

चेन्नई सुपर किंग्स – रवींद्र जडेजा (धौनी ने आइपीएल शुरू होने से ठीक दो दिन पहले कप्तानी की जिम्मेदारी जडेजा को सौंप दी थी। जडेजा का भी हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है और धौनी के साथ वो कप्तानी की अपनी एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।)

पंजाब किंग्स – मयंक अग्रवाल

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डु प्लेसिस

राजस्थान रायल्स – संजू सैमसन

दिल्ली कैपिटल्स – रिषभ पंत

सनराइजर्स हैदराबाद – केन विलियमसन

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा

Join Telegram

Whatsapp