टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर यानी की भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का आज जन्मदिन है। इस गोल्डन बॉय ने हिंदुस्तान का 121 साल पुराना ख्वाब को पूरा किया है। इस साल वो अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज फिट एंड हैंडसम दिखने वाले नीरज चोपड़ा बचपन के दिनों में ऐसे नहीं थे। उनके मोटापे के चलते उनका काफी मज़ाक उड़ता था।
नीरज चोपड़ा से जुड़ी कुछ खास बातें
➤नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरयाणा राज्य के पानीपत नामक शहर के एक छोटे से गाँव में हुआ था।
➤जैवलिन थ्रो में नीरज की रुचि तब ही आ चुकी थी जब ये केवल 11 वर्ष के थे।
➤मोटापा कम करने के मकसद से नीरज चोपड़ा के चाचा उन्हें स्टेडियम ले जाकर दौड़ते थें, जहाँ उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को भाला फेंकते देख, जैवलिन के प्रति रुझान हुआ।
➤टोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर की दूरी नापकर नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
➤वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एथलेटिक्स में गोल्ड जीता है।
➤अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं।
➤वह अभिनव बिंद्रा के बाद केवल दूसरे भारतीय व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बन गए, और ट्रैक और फील्ड ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति बन गए।
➤नीरज चोपड़ा ने बैंकॉक में 2014 युवा ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता।
➤नीरज ने 2016 में IAAF World Under-20 Championships में 86.48 मीटर थ्रो के साथ विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाया।
➤उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर 86.47 मीटर फेंक दिया। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भाला फेंक जीतने वाले पहले भारतीय थे।
➤नीरज एक एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार पद पर भी तैनात हैं।