Home Sports बदल गया है किंग्स इलेवन पंजाब का नाम

बदल गया है किंग्स इलेवन पंजाब का नाम

kxip

के एल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने नाम बदलने का विचार किया। पिछले कुछ सालों में पंजाब ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। उसमें नाम और लोगो भी अब शामिल हो गया है। पंजाब ने ऑक्शन से पहले अपने टीम का नाम और लोगो दोनों बदल दिया। नए सीजन में पंजाब की टीम पंजाब किंग्स नाम से जानी जाएगी। पंजाब किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से नए लोगो का वीडियो शेयर किया।

18 फरवरी को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होगा। जहां 250 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी होगी। जिस एक टीम पर सबकी निगाहें होंगी वह पंजाब की टीम होगी। रिटेन खिलाड़ी: 16, विदेशी खिलाड़ी: 4, उपलब्ध भारतीय स्लॉट: 9, उपलब्ध विदेशी स्लॉट: 4. खर्च किया पैसा: 42.30 करोड़ रुपए, उपलब्ध अमाउंट: 42.70 करोड़ रुपए

पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन: अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, गौतम कृष्णप्पा, हार्डस विलजोएन, जगदीश सुचित, करुण नायर, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, सरफराज खान। पंजाब ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, मोएसिस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, वरुण चक्रवर्ती।

Exit mobile version