mayank-agrawal

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) से पहले पंजाब किंग्स ने स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम का नया कप्तान बनाया है। टीम ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया था। वो 2018 से इस टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल पिछले सीजन जब कप्तान थे तब कुछ मैचों में उनकी गैरमौजूदगी में मयंक ने पंजाब की कप्तानी भी की थी।

2011 में IPL डेब्यू करने वाले मयंक ने इस टूर्नामेंट के 100 मैचों में 23.46 की औसत के साथ 2135 रन बनाए हैं। 95 पारियों में उनके नाम पर 1 शतक और 11 फिफ्टी दर्ज है। मयंक से पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे। मेगा ऑक्शन से पहले राहुल ने खुद को टीम से अलग करने का फैसला किया था। इसके बाद लखनऊ की टीम ने उन्हें ड्रॉफ्ट में 17 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा।

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp