chess

सितंबर को चीन के हांगझोउ (Hangzhou) में शुरू होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games) 2022 के लिए आठ महीने शेष हैं। एशियाई खेलों में 12 साल बाद शतरंज की वापसी हो रही है। ऐसे में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) को अपनी पुरुष और महिला टीम से एक समृद्ध पदक की उम्मीद है। AICF ने इसकी तैयारी को लेकर फेडरेशन ने अब 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) को भारतीय खिलाड़ियों का मेंटर नियुक्त किया है।

आनंद और खिलाड़ियों के बीच पहला सेशन अगले गुरुवार यानी की 3 फरवरी से शुरू हो जाएगा। AICF ने महिला और पुरूष टीमों के लिये अंतरराष्ट्रीय रेटिंग के आधार पर 10-10 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है। अभिजीत कुंटे, दिबेयांदु बरुआ और दिनेश शर्मा की सेलेक्शन कमिटी अप्रैल में पांच खिलाड़ियों की अंतिम सूची तय करेगी।

11 सितंबर से शुरू होने वाले यह टूर्नामेंट दो फॉर्मेट में खेला जाएगा। पुरुषों और महिलाओं के लिए व्यक्तिगत इवेंट 11 सितंबर से 14 सितंबर तक रैपिड टाइम कंट्रोल में खेला जाएगा, जबकि चार बोर्ड पांच सदस्यीय टीम इवेंट 16 सितंबर से 24 सितंबर तक स्टैंडर्ड टाइम कंट्रोल के तहत खेले जाएंगे।टूर्नामेंट दो फॉर्मेट में खेला जाएगा।

पुरुषों की संभावित सूचि में शामिल खिलाड़ी

  • विदित गुजराती
  • पी हरिकृष्णा
  • निहाल सरीन
  • एस एल नारायणन
  • के शशिकिरण
  • बी अधिबान
  • कार्तिकेयन मुरली
  • अर्जुन एरिगेसी
  • अभिजीत गुप्ता
  • सूर्यशेखर गांगुली

महिलाओं की संभावित सूचि में शामिल खिलाड़ी

  • कोनेरू हम्पी
  • डी हरिका
  • वैशाली आर
  • तानिया सचदेव
  • भक्ति कुलकर्णी
  • वंतिका अग्रवाल
  • मेरी अन गोम्स
  • सौम्या स्वामीनाथन
  • ऐशा करावाडे

Join Telegram

Join Whatsapp