बांग्लादेश (Bangladesh) को एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज पर 3-0 से जीत दिलाने के बाद कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने एक चौंका देने वाली घोषणा की है। दरअसल, 33 वर्षीय तमीम इकबाल ने टी-20 इंटरनेशनल (T20 Internationals) क्रिकेट से संन्यास (Retirement) ले लिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर इस बात का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, “आज से मुझे टी-20 इंटरनेशनल से रिटायर समझें। सभी को धन्यवाद।”
इससे पहले जनवरी में तमीम ने घोषणा की थी कि वह सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलने से छह महीने का ब्रेक लेंगे। उनका पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा। वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए वह अगले छह महीनों में T20 इंटरनेशनल के बारे में नहीं सोचेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक घरेलू T20 टूर्नामेंट खेला था।
तमीम ने साल 2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने आखिरी बार मार्च 2020 में T20 इंटरनेशनल खेला था जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 गेंदों में 41 रन बनाए थे। तमीम 2007 से 2018 तक बांग्लादेश टी20 इंटरनेशनल टीम में रेगुलर थे। उन्होंने टीम के लिए 84 संभावित खेलों में से 75 मैच खेले। वह बांग्लादेश के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो 24.65 के औसत से 1701 रन के साथ तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।